CPU क्या है- CPU की पूरी जानकारी हिंदी में [2021]

हेलो दोस्तों आप सभी CPU का तो इस्तिमाल करते है मगर क्या आप CPU के बारे में जानते है अगर नहीं जानते तो यह लेख आपके लिए है आज हम आपको बतायेगे CPU क्या है (What is CPU in Hindi) CPU full form क्या है।

तो चलिए बिना समय गवाए जानते है What is CPU in Hindi.

cpu-kya-hai-hindi

CPU क्या है – What is CPU in Hindi?

CPU full form “Central Processing Unit” है। इसे Computer का Brain क्यों कहा जाता है। यह कम्प्यूटर का ब्रेन (Brain) इसलिए कहा जाता है।

क्युकी जैसे हम मनुष्यो के शरीर में हमारा brain सारे आंगो को Control करता है ठीक वैसे ही एक Computer में भी CPU उसके अंदर और बहार हो रहे सभी प्रक्रियाओ को Control करता है। बिना CPU के Computer कोई भी काम नहीं कर सकता इसलिए ही CPU को Brain of the Computer भी कहा जाता है।

यह एक user के दिए गए सभी Instruction को Control करता है और CPU की स्पीड पे ही निर्भर होता है की वो कितनी जल्दी और किस हिसाब से उन Instructions को Process करता है। जितनी जल्दी वो कर सके उतना ही बेहतर CPU कहा जाता है। चलिए CPU के बारे में कुछ और भी जानकारी ली जाये।

सीपीयू का अर्थ है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जिसका मतलब है गणना (कैलकुलेशन),तुलना के डिसीजन से है। CPU जिसे माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है जो कंप्यूटर में एक स्माल चिप है जो इनपुट प्राप्त करता है और आउटपुट प्रदान करता है।

यह सिलिकॉन से बना होता है और लाखो ट्रांजिस्टर को शामिल करता है। उदाहरण के लिए- पेंटियम , डुअल कोर , कोर 2 डुओ , कोर आई 3 , आई 5 , आई 7 आदि। आगे CPU Core के बारे में भी पढ़ेंगे 

CPU को Three Component में Divide करा गया है 

  • MU   (Memory Unit)
  • CU    (Control Unit)
  • ALU (Arithmetic Logic Unit)

Memory Unit (MU) 

Memory Unit Computer की वो जगह होती है जहा पे Computer का डाटा (Data) और Information Permanent और Temporary Basis पे Store की जाती है।

Control Unit  (CU)

Control Unit CPU का ही एक Component होता है जो Processing के Operation को Direction देता है ये Computer memory , Arithmetic Logic Unit , और Input /Output  device को बताता है की Instruction का responce कैसे करना है जो Instruction Processor को send किया गया है।Control unit CPU का ही एक भाग होता है और इसे Central part भी बोला जाता है जो Operation और Processing को Control करता है

Arithmetic Logic Unit (ALU)

Arithmetic Logic Unit एक Digital Circuit होता है। और कंप्यूटर के अंदर जितना भी Calculation होती है वह सब Arithmetic Logic Unit से ही होती है बिना इसके कोई भी Calculation करना असम्भव है।

Arithmetic Logic Unit का use चार type के Operation के लिए करा जाता है।

  1. Logical Operation
  2. Arithmetic Operation
  3. Bit-shifting Operation
  4. Comparison Operation

1. Logical Operation

Logical operation एक type के Symbol और Word होते है जो दो या दो से जादा Phrase और Information को Connect करते है।इसका use जादातर Information और Phrase के बिच का relation Show करने के लिए किया जाता है। जिससे पता चलता है की इन दोनों के बिच का relation True है या False.

2. Arithmetic Operation

इस Operation के नाम से आपको पता चल ही रहा होगा ये क्या फंशन करता होगा मगर फिर भी बता देता है। इस Operation का use – Addition , Substraction , Mulltiplication , Division , इन सबके साथ साथ fraction , Square Root , Logarithm , जितना भी Calculation  होती है उन सभी Calculation को करने के लिए Arithmetic Operation को use करा जाता है।

3. Bit-shifting Operation

Bit-shifting Operation value को Binary में Change करता है और उसे Left Right move करता है।

4.Comparison Operation

Comparison Operation का use दो value के बिच को Compaire करने के लिए किया जाता है या Comparison show करने के लिए किया जाता है। जैसे – Equal to ( = ) , Less than ( < ) , Less than equal to ( <= ) , Greater than ( > ) , Greater than  equal to ( >= ). 

CPU Cores क्या होते है – What is CPU Cores in Hindi?

प्रत्येक सीपीयू कम से कम एक प्रोसेसर से बनता है जो सभी प्रोसेसिंग करता है. बहुत दिनों तक सीपीयू को सिंगल प्रोसेसर से ही काम चलाना पड़ा है। 

इस Processor को ही Processing Core कहते है। 

समय के साथ Advanced Technology ने एक सीपीयू को मल्टीकोर (Processor) का इस्तेमाल करने लायक बनाया। 

आज, एक अकेला सीपीयू एक से ज्यादा प्रोसेसर्स से युक्त हो सकता है। इन प्रोसेसर की संख्याओं के आधार पर ही सीपीयू का नामकरण किया जाने लगा है। 

  1. Dual-Core – जिस सीपीयू में दो प्रोसेसर होते है और उसे ड्यूल-कोर्स प्रोसेसर कहते है। आपने कम्प्यूटर स्टोर में सेलर को कहते सुना होगा कि यह ड्यूल-कोर प्रोसेसर है। तब वह इसी की बात कर रहा होता है।  Intel Pentium Dual Core Processors इसी श्रेणी के प्रोसेसर है। 
  2. Quad-Core – वह सीपीयू जो चार प्रोसेसरों से मिलकर बना होता है उसे क्वाड-कोर प्रोसेसर कहते है।  Intel i5 Processors क्वाड-कोर प्रोसेसर में गिने जाते है। 
  3. Hexa-Core – अब तो आपको भी अंदाजा लग गया होगा कि हम कितने प्रोसेसर बताने वाले है। आपने सही पकड़ा है। जिस सीपीयू में छह प्रोसेसर होते है उसे हेक्सा-कोर प्रोसेसर कहते है। Intel i5 के कुछ प्रोसेसर तथा Intel i7 Processors इस श्रेणी के प्रोसेसर्स है। 
  4. Octa-Core – सीपीयू में आठ प्रोसेसर होना उसे ओक्टा-कोर प्रोसेसर बनाता है। Intel i7 Processors श्रंख्ला के 9th Generation के बाद के प्रोसेसर इस श्रेणी में गिने जाते है। 

Conclusion

दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसे लगी  आज हमने आपको बताया की  CPU kya hota hai और CPU को Computer का Brain क्यों कहा जाता है।

 उम्मीद है की मेरे दोस्तों को आज की पोस्ट पसंद आयी होगी  क्योकी आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है। (What is CPU in Hindi) की पूरी जानकारी

हम आशा करते है आपको कई सवालो के उत्तर आज आपको यहा मेले होंगे अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल रह गए हो तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है

दोस्तों अगर आपको आजकी हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप comment Box में comment करके हमे बता सकते है और अगर इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Digital Hindi Duniya की Notification on कर सकते है और Subscribe भी कर सकते है / जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके /

Leave a Comment