What is Computer Memory In Hindi

हेलो दोस्तों क्या आप जानते है Memory एक कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है, क्योंकि बिना मेमोरी के कंप्यूटर छोटा सा भी कार्य नहीं कर सकता।

आज के इस लेख में विस्तार से जानेंगे कि computer memory kya hai? (What is Computer Memory In Hindi) और कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार के होते है? (Types of Computer Memory In Hindi)

तो चलिए बिना समय गवाए सबसे जानते है कि कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory In Hindi)

Computer Memory In Hindi
Computer Memory In Hindi

Computer Memory Kya Hai ? (What is Computer Memory In Hindi)

Computer Memory एक फिजिकल डिवाइस है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में अस्थायी तथा स्थायी तौर पर data, information और instruction को स्टोर करने के लिए किया जाता है। 

जिस प्रकार हम मनुष्य अपनी स्मृति (Memory) में बहुत-सी बाते याद  रखते है, उसे तरह कंप्यूटर के जिस भाग में सभी डाटा , प्रोग्राम आदि रखते है , उसे कंप्यूटर की मेमोरी कहते है , हालाकि मनुष्य के दिमाग और कंप्यूटर की मेमोरी में बहुत अंतर है। 

कंप्यूटर की मेमोरी लाखों छोटे-छोटे खानो में बंटी हुई होती है। ऐसे हर खाने को एक लोकेशन (Location) या बाइट (Byte) कहा जाता है। जिस प्रकार मकानों पर नंबर पड़े होते है , उसी प्रकार मेमोरी की बाइट पर क्रम संख्याएं पड़ी हुई मानी जाती है। किसी बाइट (Byte) की क्रम संख्या को उस बाइट का पता (Address) कहा जाता है। 

हर बाइट आठ छोटी-छोटी बिट (Bits) की एक श्रृंखला (Series) होती है। मेमोरी का सबसे छोटा हिस्सा (या टुकड़ा) बिट (Bit) कहा जाता है। बिट को आप एक छोटा बल्ब मान सकते है , जिस प्रकार कोई बल्ब या तो जल रहा होता है या बुझा होता है , उसी तरह बिट या तो ऑन (On) होती है या ऑफ (Off) 

इस प्रकार किसी बिट की दो स्थितियां हो सकती है – ‘ऑन ‘ या  ‘ऑफ’ इनके अलावा कोई तीसरी स्थिति नहीं हो सकती। सुविधा के लिए हम ऑन बिट (On Bit) को  ‘ 1 ‘ लिखते है तथा ऑफ बिट (Off Bit) को  ‘ 0 ‘ लिखते है। 

किसी कंप्यूटर मेमोरी का आकार (Size) बाइट की संख्या में नपा जाता है। कंप्यूटर मेमोरी जितनी बड़ी होती है , वह उतनी ही तेज़ और शक्तिशाली (Powerful) मानी जाती है। 

1024 बाइट को 1 किलोबाइट (Kilobyte या KB) कहते है , 1024 किलोबाइट को 1 मेगाबाइट (Megabyte या MB) कहा जाता है , 1024  मेगाबाइट को 1 गीगाबाइट (Gigabyte या GB) कहते है। और कंप्यूटर मेमोरी प्रायः मेगाबाइट (MB) या गीगाबाइट (GB) में नापी जाती है। 

और हां मेमोरी में प्रत्येक खाने का एड्रेस अलग अलग होता है, जिसमें एड्रेस ‘ 0 ‘ से लेकर मेमोरी साइज से एक कम होता है। 

उदाहरण के लिए, यदि कंप्यूटर मेमोरी का आकार 64KB  (यहाँ KB = किलोबाइट) है, तो मेमोरी यूनिट्स में 64 * 1024 = 65536 खाने होते हैं। मेमोरी की खाने का एड्रेस 0 से 65535 तक होता है। 

कंप्यूटर मेमोरी को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा जा सकता है – प्राथमिक  स्मृति (Primary memory) , माध्यमिक स्मृति (Secondary memory) और कैश स्मृति (Cache memory) . 

आइये एक एक करके जानते है Computer Memory के इन सभी प्रकारों के बारे में। 

कंप्यूटर मेमोरी के प्रकार ( Types of Computer Memory In Hindi )

1. Primary Memory

Primary memory कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है , जिससे डेटा को काफी तेजी से एक्सेस किया जा सकता है। यह कंप्यूटर की भीतरी (Internal) मेमोरी होती है। 

प्राइमरी मेमोरी एक Volatile memory है। मतलब Primary memory में जो डेटा होता है वो केवल तब तक रहता है जब तक वो कंप्यूटर चालू रहता है जैसे ही कंप्यूटर बंद होता है Primary memory में स्टोर डेटा भी नष्ट हो जाता है। 

प्राइमरी मेमोरी, सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में काफी फ़ास्ट होता है तथा यह सीपीयू के काफी नजदीक होता है। 

यह सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में महंगा होता है। प्राथमिक मेमोरी की क्षमता बहुत सीमित होती है और सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में हमेशा छोटी होती है।

प्राइमरी मेमोरी को दो भागो में बाटा जाता है – 

  • RAM 
  • ROM 

1.RAM

 रैम का पूरा नाम – ‘Random Access Memory’ है जिसका अर्थ है कि इस मेमोरी को हम अपनी इच्छा के कैसे भी प्रयोग कर सकते है। वास्तव में इनमे ऐसा डाटा और प्रोग्राम को रखा जाता है , जिन्हे थोड़े समय तक रखना हो। यह डाटा तब तक वही बना रहता है, जब तक उसकी जगह पर कोई दूसरा डाटा नहीं रख दिया जाता या कंप्यूटर बंद नहीं कर दिया जाता। कंप्यूटर बंद (Off) कर देने पर रैम में रखा हुआ सारा डाटा गायब हो जाता है। 

 2.ROM

रोम का पूरा नाम – ‘Read Only Memory’ जिसका मतलब है कि इस भाग में रखे डाटा को हम केवल पढ़ सकते है। वास्तव में इस भाग में कंप्यूटर बनाने वाली कम्पनी द्वारा ऐसी सूचनाएं डाटा और प्रोग्राम रखे जाते है। जिनकी हमे ज्यादातर और रोज जरुरत पड़ती है। रोम में रखे हुए डाटा को न तो हम हटा सकते है और न उसमे कोई सुधार कर सकते है। कंप्यूटर की बिजली बन्द हो जाने पर भी रोम में रखा हुआ डाटा सुरक्षित बना रहता है। 

Characteristics of Primary Memory or Main Memory

  1. यह एक अर्धचालक मेमोरी हैं।
  2. इसे कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी के रूप में जाना जाता है।
  3. यह सबसे तेज मेमोरी है। 
  4. यह कंप्यूटर की इंटरनल मेमोरी है |
  5. यह सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में काफी फ़ास्ट होती है 
  6. कंप्यूटर बिना Primary memory  के नहीं चलाया जा सकता है।
  7. यह एक Volatile memory है, ये बिजली बंद होने के बाद इसके अंदर स्टोर सभी डेटा और इंफॉर्मेशन नष्ट हो जाता है। 

2. Secondary Memory

Secondary memory एक परमानेंट स्टोरेज मेमोरी है जिसका उपयोग कंप्यूटर में प्रोग्राम तथा प्रोग्राम के execution से प्राप्त आउटपुट को परमानेंट स्टोर करने के लिए किया जाता है। 

सेकेंडरी मेमोरी एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी है। मतलब माध्यमिक (Secondary) मेमोरी  में स्टोर सभी डेटा और इनफार्मेशन कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी नष्ट नहीं होता है। 

सेकेंडरी मेमोरी, प्राइमरी मेमोरी की तुलना में काफी स्लो और सस्ती होती है।  

प्राथमिक मेमोरी के विपरीत, सेकेंडरी मेमोरी को सीपीयू द्वारा सीधे एक्सेस नहीं किया जा सकता है। सेकेंडरी मेमोरी के डेटा को सबसे पहले रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) or Primary Memory में लोड किया जाता है और फिर प्रोसेसर (CPU ) को डेटा पढ़ने और अपडेट करने के लिए भेजा जाता है। 

सेकेंडरी मेमोरी, कंप्यूटर में एक External मेमोरी के रूप में रहती है जिसके अंदर Gigabytes और Terabytes में डाटा स्टोर किया जा सकता है। 

सेकेंडरी मेमोरी को बैकअप स्टोरेज या मास स्टोरेज मीडिया भी कहा जाता है।

सेकेंडरी मेमोरी के उदाहरण  – Hard Disc,CD-ROM, Compact Disc,DVD, Pen Drive, Flash Drive, solid state drives (SSDs), Optical (CD or DVD) drives, Magnetic Tape आदि। 

Characteristics of Secondary Memory or Storage Memory

  1. यह एक एक्सटर्नल मेमोरी है। 
  2. यह एक non-volatile मेमोरी है।
  3. सेकेंडरी मेमोरी में डेटा स्थायी रूप से संग्रहीत रहता है। 
  4. सेकेंडरी मेमोरी , प्राइमरी मेमोरी से स्लो होती है। 
  5. यह प्राइमरी मेमोरी की तुलना में सस्ती होती है। 
  6. सेकेंडरी मेमोरी को एक बैकअप मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है।
  7. इसका उपयोग कंप्यूटर में डेटा और प्रोग्राम्स को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

3. Cache memory

कैश मेमोरी एक बहुत ही हाई स्पीड सेमीकंडक्टर मेमोरी है जो CPU को गति प्रदान करता है | यह एक टेम्परी मेमोरी है जिसमें रखा डेटा कंप्यूटर के बंद होते ही नष्ट हो जाता है | 

यह सीपीयू और मुख्य मेमोरी के बीच बफर के रूप में कार्य करता है। 

यह एक छोटे आकार की चिप-आधारित कंप्यूटर मेमोरी है जो सीपीयू और मुख्य मेमोरी  के बिच उपस्थित होता है  

इसका उपयोग डेटा और प्रोग्राम के उन हिस्सों को रखने के लिए किया जाता है जो सीपीयू द्वारा सबसे अधिक बार उपयोग किए जाते हैं | 

ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा डेटा और प्रोग्राम के हिस्सों को डिस्क से प्राइमरी मेमोरी में और फिर प्राइमरी मेमोरी से कैश मेमोरी में स्थानांतरित किया जाता है, जहां से सीपीयू उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकता है।

यह मुख्य मेमोरी से डेटा के एक्सेस समय को भी कम करता है। यह मुख्य मेमोरी से तेज है, और कभी-कभी, इसे सीपीयू मेमोरी भी कहा जाता है क्योंकि यह सीपीयू चिप के बहुत करीब है। 

Advantages of Cache Memory

  1. मुख्य मेमोरी की तुलना में कैश मेमोरी काफी तेज होती है।
  2. डेटा access time मुख्य मेमोरी से कम होती है।
  3. यह डेटा को टेम्पररी रूप से संग्रहीत करता है।
  4. यह सीपीयू द्वारा बार-बार उपयोग किए सभी डेटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है जो कंप्यूटर के प्रदर्शन में सुधार करता है | 

प्राइमरी मेमोरी क्या होता है? (What is Primary Memory in Hindi)

Primary memory कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी है जो सीपीयू में वर्तमान में रन हो रहे प्रोग्राम के सभी डेटा और इनफार्मेशन को स्टोर करके रखती है | सीपीयू को प्रोग्राम से सम्बंधित कोई भी डेटा चाहिए होता है तो वह उस डेटा को प्राइमरी मेमोरी से प्राप्त करता है |

इन्हे भी पढ़े -:

Cache Memory क्या है? – What is Cache Memory In Hindi

Primary Memory क्या है? (What is Primary Memory In Hindi)

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु कि आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory In Hindi) और कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार के होते है? ( Types of Computer Memory In Hindi ) से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको और कही इसके बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |

दोस्तों आशा करता हु यह लेख आपको सभी को पसंद आई होगी और आपको Computer Memory Kya Hai ? के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आपको अभी भी Computer Memory In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप जरूर बताये मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूँगा और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |

एसी ही नयी टेक्नोलॉजी , Computer science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Comment