कैश मेमोरी क्या है? – What is Cache Memory In Hindi

हेलो दोस्तों अपने Cache Memory के बारे में तो सुना होगा मगर Cache Memory kya hai  , और यह कैसे कार्य करती है यह नहीं जानते है तो यह लेख आपके लिए ही है। हम इस लेख में आपको बताएंगे के Cache Memory kya hai और इसके कितने प्रकार होते है। Cache memory के क्या क्या लाभ है। Cache Memory In Hindi .  

तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाए जानते है Cache Memory kya hai ?

Cache Memory In Hindi

कैश मेमोरी क्या है

Cache memory kya hai? (What is Cache Memory In Hindi)

Cache  memory सिस्टम में पहले से निर्धारित स्टैटिक रैम का हिस्सा होता है जो मेंन मेमोरी और प्रोसेसर (Processor) के बीच की कड़ी होती है। यह मेमोरी आपके सिस्टम के कार्य गति को बढ़ा देती है यह मेन मेमोरी की तुलना में तेज़ कार्य करती है।

कैश (Cache) मेमोरी से किसी प्रोग्राम को एक्सेस करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 15 से 25 नैनो सेकंड्स लगते है जबकि मेन मेमोरी में यही 25 या अधिक नैनो सेकंड्स लग जाते है। कैश मेमोरी में वही डाटा या निर्देश स्टोर होता है जिन्हे तुरंत एक्सीक्यूट होना होता है। कैश मेमोरी के कई लेवल (Level) होते है जैसे L1 , L2 एवं L3 इत्यादि।

Cache Memory के प्रकार – Types of Cache Memory in Hindi

L1 Cache (Primary Cache)

यह कैश लेवल पहले से ही प्रोसेसर कोर में होता है। या यह स्टैटिक रैम का हिस्सा होता है जो अधिकतम 128 Kilobytes तक डाटा स्टोर करता है जो सीमित क्लॉक फ्रीक्वेंसी पर ऑपरेशन करता है।   यदि CPU 4 Core वाला होता है तो हर CPU Core का अपना एक Level 1 Cache मेमोरी होती है। और इसकी स्पीड CPU जैसी ही होती है। Level 1 Cache मेमोरी की साइज 2 KB से 128 KB होती है

L2 Cache (Secondry Cache)

यह कैश लेवल L1 से बड़ा होता है जो अधिकतम 1024 Kilobytes तक डेटा स्टोर करता है जिससे रैम के ज्यादा डाटा को एक साथ एक्सेस किया जा सकता है जो प्रोसेसिंग गति को बढ़ा देता है।

L3 Cache (Main Memory) 

यह कैश लेवल L1 , L2 के साथ मिलकर कंप्यूटर के परफॉमेंस को और अधिक बढ़ा देता है। यह अन्य कैश से निम्न होती है जैसे हार्ड डिस्क कैश , CPU कैश इत्यादि।

Advantage of Cache Memory in Hindi

  1. यह मेन मेमोरी की तुलना में तेज़ कार्य करती है।
  2. कैश मेमोरी का लाभ यह है की कम्प्यूटर प्रोसेसर को मुख्य RAM से Data पढ़ने में लगभग 100 से 120 नैनो सेकंड का समय लगता है लेकिन जब यह डाटा Cache Memory से प्राप्त होता है तो केवल 15 से 25 नैनो सेकंड का समय लगता है। तो आप समज गए होंगे की मोबाइल तथा कंप्यूटर में कैश मेमोरी कितना फायदेमंद होती है। Cache Memory के कारण ही मोबाइल तथा कंप्यूटर की स्पीड काफी बढ़ जाती है।

Disadvantage of Cache Memory in Hindi

  1. कैश मेमोरी की स्टोरेज क्षमता काफी काम होती है।
  2. कैश मेमोरी Data को अस्थाई रूप से स्टोर करता है।
  3. कैश मेमोरी का Store Data कंप्यूटर बंद होते ही नष्ट हो जाता है
  4. यह बाकि मेमोरी जैसे – प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में काफी महंगा होता है।

इन्हे भी पढ़े -:

Computer Memory Kya Hai? (What is Computer Memory In Hindi)

Primary Memory क्या है? (What is Primary Memory In Hindi)

Conclusion

तो दोस्तों सरल सब्दो में समझे तो कैश मेमोरी कंप्यूटर तथा मोबाइल के कार्य करने की गति को बढ़ा देता है। तो यह लेख कैसे थी आज हमने आसान सब्दो में Cache Memory Information in Hindi तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको कैश मेमोरी क्या है और कैश मेमोरी का मतलब क्या  होता है ये तो आपको समज आ गया होगा /  

अगर आपको हमारा यह लेख कैश मेमोरी क्या होती है (Cache Memory Meaning in Hindi) पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे और आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है ,तो उसे Comment में लिख कर हमे बताये।

एसी ही नया टेक्नोलॉजी , Computer science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दीजिए | जिससे हमारी आने वाली नई पोस्ट की सूचनाएं जल्दी प्राप्त होगी |

Leave a Comment