Ms Office kya hai – what is Ms Office in Hindi

Ms Office सभी Personal Computer पर पाया जाने वाला एक Application Package है / इसका पूरा नाम Microsoft office है /  जिसका प्रयोग बहुत सारे Official Work करने के लिए किया जाता है / जैसे  Resume  बनाना, Data Entry करना, Presentation तैयार करना आदि /

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस Windows Operating System पर चलने वाला  सबसे बेहतरीन और useful Software है /  जिसे microsoft कंपनी ने बनाया है / इसके  संस्थापक (Co-Founder) अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स (bill Gates) और पॉउल एलन (Poul Allen ) है /

MS.Office को   1 August 1988  पहली बार Microsoft Company के Co-Founder बिल गेट्स (Bill Gates) द्वारा लॉस वेगास (Las Vegas) USA में लॉन्च किया गया था /और आप सब को बता दू की सन् 1989 में Microsoft Company द्वारा मैक ऑपरेटिंग सिस्टम (Mac Operating System) के लिए शुरू किया गया / और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम  (Windows Operating System)  के लिए 1990  में पहला वर्जन (Version) लाया गया /  

what-is-ms-office-in-hindiwhat is Ms Office in hindi

Ms Office के अंदर चार प्रमुख प्रोग्राम सम्मिलित किये गए है-

1- MS Word

2- MS Excell 

3- MS Powerpoint  

4- MS Access 

What is MS Word in hindi

 MS Word पर Office से रिलेटेड बहुत सारे work किये जा सकते है जैसे Latter Typing , Male Typing , Application Typing या यह भी कह सकते है की किसी भी Document की Editing और Typing इस Program पर आसानी से की जा सकती है / Read more 

What is MS Excel in hindi

MS Excell , इसका पूरा नाम Microsoft Excell है / यह एक  Spread Sheet Program है / और इसी लिए MS Excell को spread Sheet Program के नाम से भी जाना जाता है / 

MS Excell में work करने करने के लिए इसमें कुछ sheet दी हुई होती है जिसमे Row और Column बने होते है / MS Excell में Office से रिलेटेड जितना भी Mathmatical Work होता है वह Excell पर किया जाता है /जैसे Marksheet Making, Bill Making, Invoice Making, Chart Making. Read more

What is  MS Powerpoint  in Hindi

MS Power Point , इसका पूरा नाम Microsoft Power Point है /यह एक Presentation Program है / जो अपने विचारो को बताने के लिए हम Slides Formate में मल्टीमीडिया विशेषताओ जैसे – Photo ,Vedio और Voice के साथ Open , Create , Edit , Formatting, share, Present एवं Print आदि करने का कार्य  करता है /

और आप इस Program की मदद से प्रत्येक Slide का समय सेकंड में set कर कर सकते है / ताकि उतनी देर में उस Slide को Present कर सके और उस विषय के बारे में बोल सके / Read more

What is  MS Access  in Hindi

यह एक Microsoft Office का Relation Data base package है इसमें table के रूप में Data एकत्र किया जाता है , जिसे Data Entre या Form Entery कहते है इस Program पर Data के साथ साथ Report भी तैयार की जाती है / Read more

Conclusion

दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसे लगी / आज हमने आपको बताया की Ms Office kya hai और MS Office के कितने प्रकार के होते है / उम्मीद है की मेरे दोस्तों को आज की पोस्ट पसंद आयी होगी / क्योकी आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है /

हम आशा करते है आपको कई सवालो के उत्तर आज आपको यहा मेले होंगे अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल रह गए हो तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है

दोस्तों अगर आपको आजकी हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप comment Box में comment करके हमे बता सकते है और अगर इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Digital Hindi Duniya की Notification on कर सकते है और Subscribe भी कर सकते है / जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके /

आप हमारी पोस्ट अपने Friends और Social Media पे भी Share कर सकते है और Share करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है / अच्छा तो दोस्तों आज के लिए इतना ही हम फिर नई टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों /

1 thought on “Ms Office kya hai – what is Ms Office in Hindi”

  1. I use to check many web sites and then I noticed this site. It’s awesome and the content is very good,I loved it… thank you…keep it up..!!❤️

    Reply

Leave a Comment